GDA Nursing Course Details in Hindi: सभी जानकारी एक जगह पाएं

आज के टाइम में हर कोई अपना करियर एक अच्छे मुकाम पर ले जाना चाहता है अन्य क्षेत्रों के साथ ही मेडिकल क्षेत्र में भी तरक्की हुई है जहाँ काफी अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटी उपलब्ध हैं यदि आप मेडिकल और नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते तो आपके लिए GDA नर्सिंग कोर्स अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है यदि आपको इस संबंध में जानकारी नहीं है तो आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको GDA नर्सिंग कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढें.

GDA Nursing Course Details in Hindi
GDA Nursing Course Details in Hindi

GDA नर्सिंग कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?

GDA का फुल फॉर्म जनरल ड्यूटी असिस्टेंट होता है इसे सहायक नर्स भी कहते हैं यह कोर्स 6 से 12 माह की अवधि का होता है.

जीडीए कोर्स क्या है?

सहायक नर्स के रूप में जीडीए कोर्स के विद्यार्थियों को नियुक्त किया जाता है इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को नर्सिंग से जुड़े हुए सभी तरह के कार्यों की ट्रेनिंग दी जाती है जैसे कि मरीज की देखरेख करना, डॉक्टर की मदद करना, इलाज के दौरान होने वाले सभी तरह के कार्यों, कार्य के साथ टीकाकरण, गर्भवती महिलाओ की देख रेख करना और उनकी अकॉउंटिंग करना, उन्हें टीका लगाना नर्स की असिस्टेंट के तौर पर कार्य करनायह कोर्स 6 माह से लेकर 1 वर्ष की अवधि तक होता हैजिसमें कोर्स पूरा होने के बाद सभी स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग के लिए किसी हॉस्पिटल में भेजा जाता है ट्रेनिंग के दौरान जीडीए नर्सिंग कोर्स के विद्यार्थियों को नर्सिंग से जुड़ी सभी चीजें सिखाई जाती है और उसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जिसके आधार पर वे किसी भी अच्छे स्वास्थ्य संस्थानमें जॉब प्राप्त कर सकते हैं.

लाइनमैन कैसे बनें? जानें क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी

GDA नर्सिंग कोर्स का महत्त्व

GDA कोर्स करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में आप के लिए बहुत सारी जॉब अपॉर्चुनिटी उपलब्ध होती है जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है सिर्फ 6 माह या 1 साल का कोर्स करके आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं GDA कोर्स में आपको स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना, दवाइयां देने और मरीजों की देखभाल करने जैसे कार्य सिखाये जाते हैं समाज सेवा का मौका मिलता है जिसके बाद आपको कार्य के बदले वेतन भी दिया जाता है सहायक नर्स के रूप में सेवा प्रदान करके आपको संतुष्टी का अनुभव होता है और साथ ही यह कार्य प्रशंसा वाला है.

GDA कोर्स में एडमिशन के लिए योग्यता

GDA कोर्स में एडमिशन के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता

GDA कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को अच्छे अंकों के साथ 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और साथ ही कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए.

B Pharma vs D Pharma कौन सा कोर्स बेहतर है, किसमे ज्यादा वेतन मिलेगा?

उम्रसीमा

GDA कोर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और स्टूडेंट भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए स्टूडेंट मानसिक और शारीरिक रूप से सवस्थ होना चाहिए.

GDA कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया

यदि आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और GDA का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको अपने चुने हुए विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर GDA कोर्स के लिए आवेदन करना होगा सभी जानकारी सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको एडमिशन दे दिया जाएगा जिसके बाद आप अपना GDA कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं.

इसके अलावा आप जीडीए कोर्स प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भी कर सकते हैं सरकार द्वारा यह कोर्स सभी विद्यार्थियों के लिए मुफ्त है केवल आपको रजिस्ट्रेशन फीस ही जमा करनी होगी इसके लिए आवेदक को योजना की पात्रता को पूरा करना होगायोग्य विद्यार्थियों को एडमिशन दे दिया जाएगा.

GDA कोर्स करने के लाभ

  • सेवा की भावना विकसित होती है.
  • स्वास्थ्य सेवाओं में करियर बना सकते हैं.
  • मेडिकल क्षेत्र में रोजगार अवसर प्राप्त होते हैं.
  • जागरूकता कार्यक्रम ओर कैंपेन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है.
  • जीडीए कोर्स करने के बाद विद्यार्थी की कम्यूनिकेशन स्किल्स में सुधार आता है.
  • इस कोर्स को करने के बाद आप नर्सिंग क्षेत्र में पारंगत हो जाते हैं.
  • समाज सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है.
  • अस्पतालों में मरीजों की सेवा और इलाज करने का अवसर प्राप्त होता है.
  • नर्सिंग कार्यों के बदले आपको वेतन भी दिया जाता है.
  • शैक्षिक और व्यावसायिक विकास को बढ़ावा मिलता है.

GDA कोर्स के लिए टॉप कॉलेज

  • उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस, सैफई, उत्तर प्रदेश
  • आईआईएमटी एडवांस डिस्टेंस एजुकेशन इंस्टीट्यूशन, आगरा
  • स्टेपल्स डीबीटी एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, बैंगलोर
  • वेस्ट बंगाल हेल्थ सर्विसेज कॉर्पोरेशन, कोलकाता
  • श्री धनवंतरी पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, मथुरा
  • एल एन जेपी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, नई दिल्ली
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
  • श्रीदेवी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, बैंगलोर
  • संस्कृति विद्यालय, चेन्नई
  • गोवा मेडिकल कॉलेज, गोवा
  • अमृता स्वास्थ्य विद्यापीठ, कोच्चि
  • भारती विद्यापीठ दंतेवाडा, पुणे
  • बेबी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एलाइड मेडिकल साइंसेज, कोझिकोड
  • पटना इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस, पटना

जीडीए नर्सिंग कोर्स की फीस

वैसे तो देश के सभी विद्यार्थियों को नर्सिंग की शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा जीडीए नर्सिंग कोर्स मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके तहत सिर्फ रजिस्ट्रेशन फीस का ही भुगतान करना होता है किंतु यदि आप किसी प्रशिक्षण संस्थान से जीडीए का कोर्स करते हैं तो उसकी फीस आपके चुने हुए इन्स्टिट्यूट पर निर्भर करती है जीडीए कोर्स की फीस लगभग 3000 रुपए से लेकर ₹6000 तक हो सकती है इंस्टीट्यूट के हिसाब से फीस कम या ज्यादा भी हो सकती है.

जीडीए कोर्स का सिलेबस

जीडीए कोर्स में विद्यार्थियों को अस्पताल में इलाज और लोगों की सेवा से संबंधित सभी चीजें सिखाई जाती है जिसके लिए उन्हें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों प्रकार से पढ़ाया जाता है इस कोर्स में दवाओं का उपयोग, औषधियों की संभावित प्रतिक्रिया, प्राथमिक चिकित्सा का बुनियादी ज्ञान, सूचना प्रबंधन और रिकॉर्ड केपिंग,रोगों की पहचान और उनका इलाज, स्वच्छता, खाद्य संबंधी सहायता और पोषण, स्वास्थ्य संचार और सम्बन्ध निपुणता, स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता, आपातकालीन देखभाल और राहत आदि जैसे विषय का गहन अध्ययन कराया जाता है इन सभी विषयों का अध्ययन करके विद्यार्थी नर्सिंग क्षेत्र में पारंगत हो जाता है और उसे स्वास्थ्य संस्थानों में आसानी से जॉब मिल जाती है.

AIIMS Nursing Officer kaise bane

इसके अलावा जीडीए कोर्स में फार्माकोलॉजी, मेडिकल एथिक्स, पेशेंट हाइजीन एंड सेफ्टी, एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी, मेडिकल टर्मिनोलॉजी, लीगल इशूज, प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर, इन्फेक्शन कंट्रोल, बेसिक नर्सिंग प्रक्रियाए, न्यूट्रिशन एंड  डायटेटिक्स, नर्सिंग के कानूनी मुद्दें, पेंशन कम्युनिकेशन एंड इंटरपर्सनल स्किल्स आदि सभी विषयपढ़ाए जाते हैं जिनसे विद्यार्थियों को उच्च कोटि का ज्ञान प्रदान किया जाता है.

जीडीए नर्सिंग कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल

  • प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों
  • विद्यालयों और स्वास्थ्य केंद्रों
  • प्रसव केंद्र
  • वृद्धाश्रम
  • क्लिनिक
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
  • आयुर्वेदिक संस्थान
  • नर्सिंगहोम

उपरोक्त क्षेत्रों में जीडीए कोर्स करने के बाद विद्यार्थी सहायक नर्स के रूप में कार्य कर सकते हैं.

जीडीए कोर्स के बाद मिलने वाला वेतन

यदि आपने जीडीए कोर्स कर लिया है तो आपके मन में इससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा जरूर होगी हम आपको बता दें कि जीडीए कोर्स करने के बाद आपका वेतन आपके अनुभव, कौशल और कार्यस्थल के क्षेत्र पर निर्भर करता है जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की शुरुआती सैलरी लगभग ₹12,000 से लेकर ₹20,000 तक प्रतिमाह हो सकती है जो कि हर चिकित्सा संस्थान के हिसाब से अलग अलग होती है.

आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का लेख “जीडीए कोर्स की संपूर्ण जानकारी” पसंद आया होगा यदि आपको ऐसी ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Comment