DIG kaise bane | DIG कौन होता है?

DIG kaise bane: पुलिस विभाग में जॉब करने के लिए कॉन्स्टेबल से लेकर कमिश्नर तक की पोस्ट होती है जिनमें से आप किसी भी पोस्ट के लिए तैयारी कर सकते हैं और जॉब प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यदि आप DIG बनना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढें.

DIG kaise bane in Hindi

DIG कौन होता है?

DIG का फुल फॉर्म डिप्टी इंस्पेक्टर जरनल होता है इसे हिंदी में उपमहानिरीक्षक कहते हैं DIG की वर्दी में कंधे पर थ्री सिल्वर स्टार और एक अशोक स्तंभ लगा होता है जिसके नीचे IPS लिखा रहता है वर्दी की पहचान करके आप DIG को पहचान सकते हैं.

लाइनमैन कैसे बनें? जानें क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी

DIG एक IPS ऑफिसर होता है जिसे पुलिस विभाग में 14-15 साल सेवा करने के बाद प्रमोशन के द्वारा डीआईजी बनाया जाता है एक राज्य में कई DIGहो सकते हैं DIG का पद बहुत ही प्रतिष्ठित होता है.

DIG बनने के लिए योग्यता

DIG बनने के लिए उम्मीदवार को यूपीएससी द्वारा निर्धारित सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा जो कि निम्नलिखित है-

शैक्षणिक योग्यता–   DIG बनने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं उत्तीर्ण करनी होगी और उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होगीDIGबनने के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य है.

शारीरिक योग्यता DIG बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 सेंमी और महिला उम्मीदवार की हाइट 150 सेंमी होनी चाहिए इसके अलावा पुरुषों के सीने की माप 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कुछ छूट भी प्रदान की जाती है.

B Pharma vs D Pharma कौन सा कोर्स बेहतर है, किसमे ज्यादा वेतन मिलेगा?

उम्रसीमाप्रत्येक राज्य के हिसाब से DIG बनने के लिए उम्र सीमा अलग अलग होती है किंतु ज्यादातर राज्यों में DIG बनने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्रसीमा में छूट का प्रावधान है जिसमें ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष की छूट और एससी/एसटी वर्ग के लिए पांच वर्ष की छूट का प्रावधान है.

DIG कैसे बने?

DIG बनने के लिए आपको यूपीएससी या पीसीएस एग्जाम क्लियर करना होगा दोनों में से आप किसी भी परीक्षा को पास करके DIG बन सकते हैं परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी जिसमें भाग लेना होगा और परीक्षा पास करनी होगी परीक्षाएं तीन चरणों में आयोजित की जाएंगी पहला प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू. इन सभी परीक्षाओं को पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट होता है जिसके बाद आपको IPS ऑफिसर बना दिया जाएगा 14 से 15 साल IPS ऑफिसर के तौर पर कार्य करने के बाद प्रमोशन के द्वारा आपको DIG बनाया जाएगा और पुनः प्रमोशन के द्वारा ही IG के पद पर नियुक्त किया जाएगा.

DIG बनने की प्रक्रिया

DIG बनने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार है-

आवेदन प्रक्रिया

DIG बनने के लिए सर्वप्रथम आपको UPSC द्वारा आयोजित IPS की परीक्षा में बैठना होगा और इसके लिए आवेदन करना होगा जोकि वर्ष में एक बार ही होता है आपको पता करना होगा की फॉर्म कब निकल रहे है उसके बाद आवेदन करना होगा और फिर परीक्षा की तिथि पता करनी होगी उसी तिथि में परीक्षा देनी होगी.

AIIMS Nursing Officer kaise bane

प्रारम्भिक परीक्षा

सबसे पहले आपकी प्रारम्भिक परीक्षा होती है यह परीक्षा ऑफलाइन होती है जिसमे GS के दो पेपर होते है प्रत्येक पेपर 200 अंको का होता है और एक पपेर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव होती है.

मुख्य परीक्षा

प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के बाद आप मुख्य परीक्षा के लिए बैठते है इसमें 9 पेपर होते है जिसमे से एक वैकल्पिक विषय का होता है जो आप अपने हिसाब से चुन सकते है जिस विषय में आपकी रूचि हो यह परीक्षा सब्जेक्टिव टाइप होती है और प्रारम्भिक परीक्षा से कठिन होती है. 

इंटरव्यू

दोनों परीक्षाएं पास करने के बाद आपको अंतिम चरण यानि इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमें  आपका पर्सनालिटी टेस्ट होता है कुछ सवाल पूछे जाते है और आपकी मानसिक तथा तार्किक शक्ति का परीक्षण किया जाता है और फिर इसके बाद मेरिट बनायीं जाती है जिसके बाद IPS ऑफिसर की नियुक्ति होती है उसके बाद प्रोमोशन द्वारा आपको DIG बनाया जाता है.

Medical Store kholne ke liye sabse chota course

नियुक्ति

सभी परीक्षाएं पास करने के बाद कैंडिडेट को IPS ऑफिसर बना दिया जाता है 14 से 15 वर्ष IPS ऑफिसर के तौर पर कार्य करने के पश्चात् आपको प्रमोशन के द्वारा उच्च पदों पर नियुक्त किया जाता है और DIG बना दिया जाता है.

DIG को कितना वेतन मिलता है?

DIG बनने के बाद आपको सरकार की तरफ से अच्छा खासा सैलरी पैकेज दिया जाता है सातवें वेतनमान के हिसाब से DIG को प्रतिमाह लगभग ₹1,00,000 से लेकर ₹2,00,000 के बीच वेतन प्रदान किया जाता है.

आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का लेख DIG कैसे बने पसंद आया होगा यदि आपको ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Comment