डाटा एनालिस्ट कैसे बनें? | डेटा एनालिस्ट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

Data analyst: आज के समय में डिजिटल टेक्नोलॉजी का विकास के साथ साथ इसका उपयोग भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है और इसी के साथ ही डेटा एनालिस्ट की डिमांड भी बढ़ रही है डेटा एनालिस्ट एक ऐसा व्यक्ति होता है जो अलग अलग क्षेत्रों में डाटा सेट्स का विश्लेषण करता है और विश्लेषण से चयनित तकनीकों का उपयोग करके उससे उपयोगी जानकारी निकालता है तो अगर आप भी डेटा एनालिस्ट बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं जैसे कि डेटा एनालिस्ट कैसे बने इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए स्किल्स कौन कौन सी होनी चाहिए सैलरी मिलती है आदि तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

data analyst kaise bane
data analyst kaise bane

डेटा एनालिस्ट कौन होते हैं और उन्हें क्या काम करना होता है?

डेटा एनालिस्ट एक ऐसा पेशेवर होता है जो डेटा को समझने, उसका विश्लेषण करके का काम करते हैं इसके अलावा वी अलग अलग क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी का उपयोग करके डेटा सेट्स का विश्लेषण करते हैं उसके पैटर्न, संबंध और सार्थक जानकारी के बारे में भी पता लगाते हैं इसी विश्लेषण द्वारा ही वे योग्य व्यावसायिक निर्णय लेने में उचित रणनीतियों को सुलझाने में मदद करते है.

आर्टिस्ट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

जैसे- अगर आपने एक वेबसाइट बनाई है उसमे सेल और परचेस करने में दिक्कत आ रही है या सेल परचेस नहीं हो रहा है तो इस रीज़न को पता लगाने का काम डेटा एनालिस्ट का होता है डेटा एनालिस्ट बनने के लिए व्यक्ति को प्रोग्रामिंग संख्या की डेटा विजुअलाइजेशन और मॉडलिंग बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है.

डेटा एनालिस्ट बनने के लिए कैंडिडेट में कौन सी स्किल्स होनी जरूरी है

डेटा एनालिस्ट ऐसा व्यक्ति होता है जो डेटा को इकट्ठा करके उसे संसाधित करता हैं उसका विश्लेषण करता हैं जिससे ये पता लगाया जा सकता है कि डेटा में क्या सीखा जा सकता है. डेटा एनालिस्ट किसी एजेंसी, कंपनी, संस्थान अधिक डेटा का विश्लेषण करके कंपनी का ग्रोथ के लिए इसका उपयोग करता है क्योंकि उपभोक्ता का फीडबैक सबसे ज्यादा जरूरी होता है और उसे समझने के लिए डेटा एनलिस्ट की जरूरत होती है.

डेटा एनालिस्ट बनने के लिए कैंडिडेट में ये स्किल्स होनी जरूरी है-

कम्यूनिकेशन स्किल्स, एनालिटिकल स्किल्स, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स, स्टोरी टेलिंग स्किल्स, बिज़नेस अंडरस्टैंडिंग, अंडरस्टैंडिंग ऑफ बिज़नेस, एक्शन प्लान, डेटा एनालिसिस, डेटा विजुअलाइजेशन, डेटा कलेक्शन आदि.

कार डिजाइनर कैसे बने?

डेटा एनालिस्ट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

डेटा एनालिस्ट बनने के लिए कैंडिडेट का 12वीं मैथ विषय होना जरूरी है और कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए उसके बाद कंप्यूटर साइंस या मैथ में स्नातक या परास्नातक कोर्स करके आप डेटा एनालिस्ट बन सकते हैं.

लेकिन इस आर्टिकल में बिना स्नातक (B.Sc) और परा स्नातक की डिग्री आपके डेटा एनालिस्ट बना जा सकता है इसके बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं.

Professor Kaise bane in Hindi: प्रोफेसर कैसे बनें?

डेटा एनालिस्ट बनने के लिए आपको संबंधित शिक्षा (जैसे कंप्यूटर साइंस, सांख्यिकी), प्रोग्रामिंग कौशल (पाइथन, एसक्यूएल), डेटा विश्लेषण क्षमता, समस्या समाधान कौशल और डेटा के साथ अनुभव होना जरूरी है.

डेटा एनालिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?

डेटा नेट बनने के लिए कई सारे कोर्स उपलब्ध हैं हाँ और कौशल के हिसाब से कोर्स कर सकते हैं कुछ प्रमुख विकसित देशों में डेटा एनालिस्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम और सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध है.

बिना किसी डिग्री के डेटा की लिस्ट बनाने की आपको इन सभी चीजों के बारे में बेसिक जानकारी होनी बहुत जरूरी है-

  • एक्सेल
  • सिक्वल
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  • डेटा विजुअलाइजेशन
  • मैथ्स स्टैटिक आदि.

एक्सेल टॉपिक/टूल्स

फ़िल्टर ऐंड शॉर्ट, फार्मूलाज, चार्ट, कंडीशनल फॉर्मेटिंग, ब्लू कप, Pivot Table आदि.

सीक्वल टॉपिक/टूल्स

रिलेशन डेटाबेस, क्वेरी एंड सब क्वेरी, एग्रीगेट फंक्शन, ट्रिगर, क्वेरी ऑप्टिमाइज़ेशन, ज्वॉइन, क्लोज़स/ऑपरेटर आदि.

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

Python, R, SRS (स्टेटिकल एनालिसिस सिस्टम)

पाइथन टॉपिक/टूल्स

वैरिएबल एंड डेटा टाइप, मॉड्यूल, लिस्ट डिक्शनरी, लूप, फंक्शन, Numpy, Pandas, Matplotlib आदि.

मैथ्स/स्टैटिक्स

अर्थमैटिक, बेसिक/एवरेज, सम परसेंटाइल आदि.

इंटरनेट पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स द्वारा डेटा एनालिस्ट के कई सारे ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध है जिन्हें आप कर सकते हैं.

डेटा एनालिस्ट के रूप में आप कहाँ पर जॉब कर सकते हैं?

डेटा एनालिस्ट का कोर्स पूरा करने के बाद आप बड़ी बड़ी कंपनियों में काम कर सकते हैं.

जैसे एक्सचेंजर, टेक महेंद्र, टीसीएस, कैपजेमिनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईबीएम, जेनपैक्ट एंड अन्य, आदि.

डेटा एनालिस्ट को प्रतिमाह कितनी सैलरी मिलती है?

डेटा एनालिस्ट की सैलरी कंपनी और उसके काम पर डिपेंड करती है वैसे तो इस पद पर सामान्य रूप से ₹25,000 प्रतिमाह से लेकर ₹50,000 प्रतिमाह तक वेतन मिल जाता है साथ ही साथ आपका एक्सपीरियंस बढ़ने पर आपकी सैलरी बढ़ती जाती है.

  • डेटा एनालिस्ट (फ्रेशर) 6 लाख रुपए प्रतिवर्ष.
  • सीनियर डेटा एनालिस्ट (2 से 4 साल का एक्सपीरियंस)- 10 लाख रुपए प्रति वर्ष.
  • लीड डेटा एनालिस्ट (4 से 6 साल का एक्सपीरियंस)- 18 लाख रुपए प्रत्येक वर्ष.

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको डेटा एनालिस्ट बनने से संबंधित पूरी जानकारी दी है हम आशा करते हैं कि ये जानकारी आपको समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है किसी अन्य टॉपिक के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Comment